CM Dr. Mohan Yadav visit to Rajasthan:किसानों का बदलेगा जीवन, जल बंटवारे को लेकर डॉ. मोहन यादव और भजन लाल शर्मा के बीच हुई चर्चा..
डॉ मोहन यादव ने कहा कि नदियों के जल बंटवारे के निर्णय से मप्र के किसानों को भी लाभ होगा।
भोपाल,CM Dr. Mohan Yadav’s visit to Rajasthan: आज मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव राजस्थान दौरे पर हैं. जहां उन्होंने राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचकर सीएम भजल लाल शर्मा से मुलाकात की. डॉ. मोहन यादव ने राजस्थान के सीएम से कई मुद्दों पर चर्चा की है. बैठक के बाद मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जयपुर में कहा कि नदी जल बंटवारे को लेकर जो फैसला लिया जा रहा है, उससे दोनों राज्यों के लाखों किसानों की जिंदगी बदल जायेगी |
इस फैसले से पर्यटन और उद्योग में भी विकास के नये द्वार खुलेंगे
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नदियों के पानी के बंटवारे के फैसले से मध्य प्रदेश के किसानों को भी फायदा होगा. पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों के जल बंटवारे को लेकर आज जो महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं, उससे दोनों राज्यों के लाखों किसानों का जीवन बदल जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी राज्यों के बीच आपसी सहयोग पर जोर देते हैं
उनके नेतृत्व में और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी के सहयोग से आज राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा के साथ चर्चा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा रहा है।