छत्तीसगढ़ में कोरोना की दस्तक, संक्रमण की रोकथाम से जुड़ी तैयारियों को लेकर सीएम साय ने बुलाई बड़ी बैठक.
छत्तीसगढ़ में भी डेढ़ महीने से ज्यादा समय के बाद कोरोना ने दस्तक दी है. राज्य भर में तीन मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरोना वायरस की रोकथाम से जुड़ी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे.
रायपुर. छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस समाचार: कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर फैलता नजर आ रहा है। छत्तीसगढ़ में भी डेढ़ महीने से ज्यादा समय के बाद कोरोना ने दस्तक दी है. 24 घंटे में राज्य भर में 1006 सैंपल की जांच की गई, जिसमें तीन मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. रायपुर, बिलासपुर और कांकेर से संक्रमित मरीज मिले हैं।
इधर, छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले सामने आने के बाद
छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टरों, नगरीय निकाय अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री राज्य में कोरोना वायरस की रोकथाम, आवश्यक सावधानियों और आगामी कार्ययोजना की समीक्षा करेंगे
कोरोना वायरस से बचाव से जुड़ी तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
आज 4 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर, नगरीय निकाय अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेंगे।
– बैठक में मुख्यमंत्री जी प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव,…
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर
नए साल और त्योहारों को देखते हुए कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग बढ़ाने और जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. . हर जिले में कम से कम 100 सैंपल आरटीपीसीआर से कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. यदि कोविड पॉजिटिव पाया गया तो नए वैरिएंट की पहचान के लिए एम्स में जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट किया जाएगा।