सीएम साय ने जशपुर में लगाया आसन, नेता और अधिकारियों ने भी किया योगा

रायपुर
दुनियाभर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के हर जिले में सुबह से योग को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। योग दिवस के मौके पर आम और खास सभी योग करते दिखाई दिए। रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक दिव्यांग रीमा साहू ने बैसाखी के सहारे खड़े होकर योग किया। वहीं, सीएम विष्णुदेव साय ने जशपुर में योग कार्यक्रम में शिरकत की।

डेप्युटी सीएम अरुण साव ने मुंगेली तो वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ में योग किया। राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक भी अलग-अलग जिलों में योग कर रहे हैं। जिला मुख्यालयों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में इस बार का योग दिवस ’’योग संगम-हरित योग’’ थीम पर आधारित है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि योग हमारे देश की प्राचीन परंपरा है और लोग वर्षों से इसका अभ्यास करते आ रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी पहल से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा, जिससे योग को वैश्विक पहचान मिली. मुख्यमंत्री साय ने लोगों से अपील की कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और दिन में कम से कम कुछ समय योग को जरूर दें. योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, क्योंकि योग का अर्थ है जोड़ना. इसे अपने जीवन से जोड़ें. आज योग केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया इसे अपना रही है.

उन्होंने बताया कि वे खुद हर रोज़ 25-30 मिनट योग करते हैं, कपालभाति करने से उनका वजन कम हुआ है. रोग से बचने और स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी है.

सीएम साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. सरकार नक्सलवाद को विकास में सबसे बड़ी बाधा मानती है और इसे समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ठान लिया है कि मार्च 2026 तक लगातार ऑपरेशनों के जरिए प्रदेश को नक्सल मुक्त किया जाएगा. नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है. इसके पूरी तरह समाप्त होने के बाद छत्तीसगढ़, विशेषकर बस्तर क्षेत्र, तेज़ी से विकास की राह पर अग्रसर होगा.

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान 10 साल की मूकबधिर बालिका वर्षा मिश्रा ने मंच पर किया योग. सीएम साय ने बच्ची को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया.

सीएम ने विकासकार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले में 30 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 15 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 4 कार्यों का लोकार्पण किया. 

बुजुर्ग महिला ने भी किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशभर के साथ प्रदेश में भी योग से जुड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। राजधानी रायपुर में भी कई कार्यक्रम हो रहे हैं। इस बीच बुजुर्ग महिला ने भी योग करके फिट रहने का संदेश दिया। कृषि विश्वविद्यालय में राज्यपाल ने योग कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। विश्वविद्यालय में पहले सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इसके बाद सामूहिक रूप से योग कार्यक्रम हुआ।

सीएम ने जशपुर में किया योग

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम ने यहां योग के आसन लगाए और लोगों को निरोग रहने के लिए रोज योग करने की सलाह दी। सीएम सुबह 7 बजे योग कार्यक्रम में शामिल हुए।
योग को लेकर लोगों में उत्साह

योग को लेकर लोगों में उत्साह है। बड़े, बूढ़े, बच्चे सभी योग कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। योग दिवस के मौके पर राज्य के जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं। विधायक, सांसद और अधिकारी भी लोगों के साथ योग कर रहे हैं।

राज्यपाल डेका से लेकर डिप्टी सीएम, मंत्री, विधायक, सांसद ने किया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने जहां इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मण्डपम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित तमाम साय मंत्रिमंडल के तमाम सदस्यों, सांसद, विधायक और तमाम जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं के साथ योगाभ्यास किया. 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मण्डपम में एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम के तहत आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल होने पहुँचे. स्कूली छात्र-छात्राएँ, विभिन्न संगठनों के कर्मचारी, दिव्यांगजन और ट्रांसगेंडर समुदाय के लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया. 

कृषि मण्डपम में आयोजित योग कार्यक्रम में विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, कुलपति डॉ गिरीश चंदेल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, संभागायुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, एसएसपी लाल उमेंद सिंह, निगम कमिश्नर विश्वदीप मौजूद रहे. सभी जनप्रतिनिधियों ने योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया.
उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कवर्धा में किया योग

योग दिवस के अवसर पर कवर्धा पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा स्कूटी से पहुंचे. कार्यक्रम में कलेक्टर गोपाल वर्मा, एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई सहित जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.
उप मुख्यमंत्री साव ने बताया योग का महत्व

योग दिवस के अवसर पर मुंगेली में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक पुन्नूलाल मोहले सहित जिले के अधिकारी -कर्मचारी और स्कूली बच्चों ने योग किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि योग को हम सभी को नियमित रूप से करना चाहिए. योग हमे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करता है. हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है.
वित्त मंत्री चौधरी के साथ महापौर ने किया योगाभ्यास

योग दिवस के अवसर पर रायगढ़ के बोईरदादर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, निगम महापौर जीवर्धन चौहान सहित अन्य नेताओं और आम लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दिया “स्वस्थ जीवन, श्रेष्ठ जीवन”

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर पंचायत झगराखांड़ स्थित मांगलिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में बारिश के बावजूद आमजन में योग के प्रति उत्साह और समर्पण देखने को मिला. आयोजन स्थल पर सैकड़ों की संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने सामूहिक योग कर “स्वस्थ जीवन, श्रेष्ठ जीवन” का संदेश दिया.

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, डीएफओ मनीष कश्यप, एसडीएम लिंगराज सिदार, संयुक्त कलेक्टर सीएस पैकरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी योगाभ्यास में सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में जिलेभर के अधिकारियों के साथ आमजन की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली.
कृषि मंत्री नेताम ने किया तितली आसन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कृषि मंत्री राम विचार नेताम के साथ कलेक्टर, डीएफओ, जिला पंचायत सीईओ सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.
सांसद देवेंद्र प्रताप के साथ अधिकारियों ने किया योगाभ्यास

योग दिवस पर सक्ती के सामुदायिक भवन में आयोजित योग अभ्यास कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ कलेक्टर, एडीएम सहित जिले भर के अधिकारियों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया. योगाभ्यास के बाद एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया.
सांसद नाग ने कांकेर में किया योगाभ्यास

कांकेर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय नरहरदेव स्कूल में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया. योग संगम एवं हरित योग थीम पर हो रहे इस आयोजन में कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग के साथ सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिया स्वस्थ जीवन का संकल्प

विश्व योग दिवस के अवसर पर जगदलपुर के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित योग साधना कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शहरवासी और स्कूली छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास कर योग कर स्वस्थ जीवन का संकल्प लिया.

प्रदेश अध्यक्ष सिंहदेव ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ वासियों के साथ बस्तरवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है. उन्होंने योग को भारत की प्राचीन परंपरा बताते हुए कहा कि आज यह दुनिया भर में अपनाया जा रहा है.

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News news desk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *