CM Sai New House: पहुना से घर जा रहे सीएम विष्णुदेव साय आज सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस में गृह प्रवेश करेंगे.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कार्यालय अब राज्य अतिथि गृह पहुना से शिफ्ट किया जा रहा है. वह सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास में शिफ्ट हो रहे हैं. आज औपचारिक पूजा कार्यक्रम के बाद वह नये मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश करेंगे |
रायपुर,CM Sai New House: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कार्यालय अब राज्य अतिथि गृह पहुना से शिफ्ट किया जा रहा है. वह सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास में शिफ्ट हो रहे हैं. इस आवास को नये सीएम के आवास के तौर पर तैयार किया गया है. आज औपचारिक पूजा कार्यक्रम के बाद वह नये मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश करेंगे |
गौरतलब है कि सीएम पद तय होने के बाद से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बारी-बारी से राज्य अतिथि गृह पहुना में रह रहे थे
इस दौरान सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस में नए सिरे से तैयारियां की गईं और अब वहां सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. सीएम बनने के कुछ दिन बाद विष्णुदेव साय अब इस नये आवास में प्रवेश करेंगे |
नया रायपुर में तैयार हो रहा सीएम आवास
आपको बता दें कि नया रायपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्थायी निवास निर्माणाधीन है. सूत्रों के मुताबिक, यह नया आवास करीब 8 एकड़ में फैला होगा और इसकी लागत 60 से 65 करोड़ रुपये होगी. हालांकि, इसके तैयार होने तक मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय मौजूदा सीएम हाउस से ही संचालित होते रहेंगे। पूर्व सीएम बघेल भी अपने पूरे कार्यकाल के दौरान इसी आवास में रहे थे।