भोपाल में लाडली बहना सेना सम्मेलन में पहुंचे सीएम शिवराज, बहनों ने दी राखी
सम्मेलन में एक लाख से अधिक बहनों को आमंत्रित किया गया है। राज्य सरकार जून से सवा करोड़ महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह दे रही है.

भोपाल: भोपाल के जंबूरी मैदान में लाडली बहना सेना के सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. यहां प्यारी बहनों ने सीएम को बड़ी राखी भेंट कर उनका स्वागत किया. भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्योहार रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक करोड़ 31 लाख बहनों को मासिक किश्त में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकते हैं. मुख्यमंत्री बहनों को प्रति माह 1,000 रुपये बढ़ाकर 1,250 रुपये करने की घोषणा कर सकते हैं |
इस सम्मेलन में एक लाख से अधिक बहनों को आमंत्रित किया गया है
राज्य सरकार जून से सवा करोड़ महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह दे रही है. अब 21 और 22 साल की छह लाख तीन हजार 279 बहनें और ट्रैक्टर मालिक परिवार जुड़ गए हैं। उन्हें 10 सितंबर को 1250 रुपये की किस्त दी जा सकती है |
मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह बहनों के रक्षाबंधन को खास बनाने जा रहे हैं
10 अगस्त को रीवा में लाडली बहना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह बहनों के रक्षाबंधन को खास बनाने जा रहे हैंअगले ही दिन उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था कि ये भरोसे की बात है, अभी प्यारी बहनों को एक हजार रुपये दे रहे हैं, जल्द ही तीन हजार रुपये भी देंगे |
"यह राखी खुशियों वाली"
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के मुख्य आतिथ्य में रक्षाबंधन के अवसर पर जंबूरी मैदान, भोपाल में आयोजित "लाड़ली बहना सम्मेलन"#LadliBehnoKiRakhi#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजनाhttps://t.co/L4Vbs3Jf4O
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 27, 2023
एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में देने की भी घोषणा हो सकती है
कांग्रेस ने सरकार में आने के बाद रसोई गैस की कीमत 500 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाने की घोषणा की है। यह भी उम्मीद है कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की भी घोषणा कर सकते हैं. आपको बता दें कि लाडली बहना योजना को लेकर कांग्रेस पहले से ही परेशान है. इससे निपटने के लिए वह नारी सम्मान योजना लेकर आई हैं, जिसके आवेदन भी भरे जा चुके हैं। अब उनके हाथ से सिलेंडर का मसला भी छिनता नजर आ रहा है |
लाड़ली बहनों, शान से आगे बढ़ती रहो, तुम्हारा हर सपना पूरा होगा।
मिलते हैं…"भोपाल के जंबूरी मैदान में" pic.twitter.com/XzfBx2CwfU
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 27, 2023
मेरी लाड़ली बहनों, ये तुम्हारे भैया का वादा है…
"आपके जीवन की हर तस्वीर में मुस्कुराहट ही मुस्कुराहट होगी" pic.twitter.com/hvDXdoOdhJ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 27, 2023