Trending

भोपाल में सीएम शिवराज ने फहराया झंडा, बोले- मुख्यमंत्री जन आवास योजना बनेगी, संकल्प गिनाएं

स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर भोपाल के लाल परेड मैदान पहुंचकर ध्वजारोहण किया,आजादी के इस महापर्व की सभी प्रदेशवासियों को पुन: हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली और गौरवशाली भारत का निर्माण हुआ है. आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. परेड की सलामी के बाद अपने संदेश में सीएम ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कई संकल्प गिनाये. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली और गौरवशाली भारत का निर्माण हुआ है. आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, आंख दिखाने वाले को छोड़ेंगे नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. आपसी मदभेद के कारण कुछ समय देश गुलाम रहा, लेकिन गुलामी के समय हमने अपनी संस्कृति नहीं छोड़ी। सीएम ने कहा कि हमें आजादी मिली, लेकिन अखंड भारत नहीं मिला। उस समय देश के टुकड़े करने की भूल हुई। कश्मीर का टुकड़ा पाकिस्तान के पास चला गया।

सभी को मिलेगा पक्का मकान जन आवास योजना शुरू

सीएम ने राज्य में मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मेरे बहनों और भाइयों आज हम ये निर्णय ले रहे हैं कि जिन लोगों का नाम आवास प्लस में भी नहीं है. ऐसे गरीबों के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना बनायी जायेगी. आवास योजना में जो लोग छूट गए हैं उनका नाम सर्वे कराकर नई सूची में जोड़ा जाएगा। हमारी सरकार उन सभी को निःशुल्क पक्का मकान देने का काम करेगी।

सीएम ने गिनाए ये संकल्प

सीएम ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम 2030 तक मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार 45 लाख करोड़ रुपये की ऊंचाई तक ले जाएंगे. मध्य प्रदेश के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाएंगे. हम राज्य की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करेंगे. कुल कृषि उत्पादन को 100 मिलियन मीट्रिक टन के स्तर तक बढ़ाना। हर किसान के खेत के अंतिम छोर तक सिंचाई की पूरी सुविधा उपलब्ध होगी। सिंचाई क्षमता बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर की जायेगी।

1 लाख किमी नई सड़कों का जाल बिछाया जाएगा

चाहे घर हो या उद्योग या खेती, सब बिजली से रोशन होंगे। राज्य की ऊर्जा क्षमता वर्तमान 29 हजार मेगावाट से बढ़कर 38 हजार मेगावाट से अधिक हो जायेगी। राज्य में 1 लाख किलोमीटर लंबी नई सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. सभी जिला मुख्यालयों को 4 लेन सड़कों से जोड़ा जायेगा। सभी शहरी निकायों को 2 लेन सड़कों से जोड़ा जायेगा। राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज स्थापित किये जायेंगे।

25 हजार शिक्षकों के रिक्त पद भरे जायेंगे

प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय पर कम से कम 30 बिस्तरों वाले सर्वसुविधायुक्त अस्पताल की सुविधा उपलब्ध होगी। मातृ मृत्यु दर को घटाकर 100 प्रति लाख और शिशु मृत्यु दर को 35 प्रति हजार पर लाया जाएगा। मध्य प्रदेश से कुपोषण का कलंक पूरी तरह मिट जायेगा। राज्य सरकार 6 हजार से सी.एम. राइज स्कूलों का संचालन शुरू कर देगा। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के करीब 25 हजार खाली पद भरे जायेंगे.

कॉलेज को उत्कृष्ट कॉलेज बनाया जायेगा

राज्य के 45 हजार आंगनबाडी केन्द्रों को प्री-प्राइमरी स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा। प्रत्येक विकासखण्ड में कम से कम एक शासकीय महाविद्यालय होगा, ताकि विद्यार्थियों को अपने घर के निकट ही उच्च शिक्षा की सुविधा मिल सके। प्रत्येक जिले में एक महाविद्यालय को उत्कृष्ट महाविद्यालय के रूप में उन्नत किया जायेगा। महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की संख्या वर्तमान 53 लाख से बढ़ाकर 65 लाख तथा महिला स्वयं सहायता समूहों की संख्या वर्तमान 4 लाख 20 हजार से बढ़ाकर 5 लाख 10 हजार की जायेगी।

आईटी सेक्टर में पांच लाख नौकरियां पैदा करेंगे

200 करोड़ रुपये का निवेश, 1 हजार से ज्यादा एफ.पी.ओ. का गठन किया जायेगा। राज्य में महिलाओं की न्यूनतम आय 10,000 रुपये प्रति माह तक लाने के लिए ठोस रणनीति पर काम किया जाएगा. मेक इन मध्य प्रदेश को बढ़ावा देकर हम अपने निर्यात को एक लाख करोड़ रुपये तक ले जायेंगे। भोपाल और इंदौर के बीच नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट और औद्योगिक गलियारा बनाया जाएगा। मध्य प्रदेश में आईटी सेक्टर में 5 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

पूरे प्रदेश में 5-जी सेवा उपलब्ध कराएंगे 

अमृतकाल में कृषि, युवा, महिला, कौशल और ग्रीन टेक्नोलॉजी के पंचामृत की शक्ति से मध्य प्रदेश आगे बढ़ेगा। मध्य प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। हमने बेहतरीन सड़कें बनाईं लेकिन अब विंध्य एक्सप्रेसवे, चंबल में अटल एक्सप्रेसवे, मालवा एक्सप्रेसवे, मध्य एक्सप्रेसवे, ये सभी एक्सप्रेसवे हम बनाने जा रहे हैं। इनके आसपास औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जाएंगे। नई औद्योगिक टाउनशिप लाएंगे।भोपाल-इंदौर के बीच में नया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, ग्रीन फील्ड सिटी एयरपोर्ट और टाउनशिप इंडस्ट्रियल, ये हम लाने का काम करेंगे। 5-G सेवाएं पूरे प्रदेश में उपलब्ध करा दी जाएंगी

सांस्कृतिक विकास का एक नया अध्याय शुरू किया

सीएम ने कहा कि मैंने शुरुआत में कहा था, “भारत एक बहुत प्राचीन और महान राष्ट्र है। हम ओंकारेश्वर में अद्वैत वेदांत धाम, एकात्म धाम बना रहे हैं। शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण के साथ ही इसका केंद्र भी बनाया जाएगा।” अद्वैत वेदांत का अध्ययन ओरक्षा में रामराजा लोक, चित्रकूट में वनवासी रा और सागर के बडतूमा में हमारे संत रविदास जी का मंदिर बन रहा है।भगवान परशुराम लोक, राणा प्रताप लोक, अहिल्यादेवी लोक, देवीलोक सलकनपुर में, हनुमान लोक धाम शामली में वह भी बनाने का काम हम कर रहे हैं। सांस्कृतिक अभ्युदय का एक नया अध्याय मध्य प्रदेश की धरती पर प्रारम्भ किया है।

मुख्यमंत्री  गिनाई 10 सामाजिक क्रांतियां
पहली – भूमि और आवास
दूसरी – महिला सशक्तिकरण
तीसरी – किसानों के कल्याण की क्रांति
चौथी – कमजोर वर्ग के कल्याण की क्रांति
पांचवी – कौशल और रोजगार
छठवीं – गरीब कल्याण की क्रांति
सातवीं – शिक्षा की क्रांति
आठवीं – सबके लिए स्वास्थ्य की क्रांति
नौंवी – सांस्कृतिक अभ्युदय की क्रांति
दशवीं – सुशासन की क्रांति

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button