कोयला मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ की एक कोयला खदान की नीलामी की
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय ने छठे दौर और पांचवें दौर के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। इन खदानों की अग्रिम नीलामी दिनांक 27.02.2023 को प्रारंभ कर दी गई है। ई-नीलामी के पांचवे दिन एक कोयला खदान को नीलामी के लिए रखा गया था जो सीएमएसपी कोयला खदान थी। इस कोयला खदान का विवरण इस प्रकार है:-
यह कोयला खदान पूरी तरह से खोजी गई कोयला खदान है।
इस कोयला खदान के लिए कुल भूगर्भीय भंडार ~965 मिलियन टन है।
इन कोयला खदानों के लिए पीआरसी 15 एमटीपीए है।