बर्लिन ओपन : पहली बार ग्रासकोर्ट टेनिस सेमीफाइनल में पहुंच गई कोको गॉ
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बर्लिन : अमरीका की कोको गॉ पहली बार ग्रासकोर्ट टेनिस सेमीफाइनल में पहुंच गई जिन्होंने बर्लिन ओपन में कैरोलिना प्लिसकोवा को 7.5, 6.4 से हराया। अब उनका सामना ओंस जबाउर से होगा। फ्रेंच ओपन उपविजेता 18 वर्ष की गॉ ने दोनों सेट में पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए पिछले साल की विम्बलडन उपविजेता को हराया। वहीं, चौथी वरीयता प्राप्त जबाउर ने एलिकसैंड्रा सेस्नोविच को 6.7, 6.2, 6.2 से मात दी। अन्य मैचों में छठी रैंकिंग वाली मारिया सक्कारी ने फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल खेलने वाली डारिया कासात्किना को 6.0, 6.3 से हराया। सक्कारी का सामना अब बेलिंडा बेंचिच से होगा जिन्होंने वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 3.6, 6.3, 6.3 से हराया।
(जी.एन.एस)