कलेक्टर रानू साहू ने किया रायगढ़ जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ : रायगढ़ जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विधायक प्रकाश नायक तथा कलेक्टर रानू साहू ने अधिकारियों के साथ दौरा किया। बाढ़ से प्रभावित बस्तियों में जाकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया, साथ ही विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए, वही बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित सूरजगढ और पड़ीगांव, सरिया, छिछोर उमरिया में बने राहत शिविरों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे करने, दवाईयों और जरूरी चीजों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
राज्य में बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग स्थित सिंचाई बांध और जलाशय लबालब हैं। ऐसी स्थिति में बांधों और जलाशयों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते महानदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। धमतरी जिला स्थित रविशंकर जलाशय से 52 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है, जबकि सोंढूर बांध से पांच हजार क्यूसेक, सिकासेर से 13 हजार 400 क्यूसेक पानी इस प्रकार कुल 70 हजार 400 क्यूसेक पानी महानदी में छोड़ा हो रहा है, जबकि शिवनाथ नदी पर बने मोंगरा बैराज, सूखा नाला बैराज और घूमरिया बैराज से 70 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा जा रहा है, जो कल मध्य रात्रि तक डाउनस्ट्रीम के जिलों में पहुंच जाएगा। महानदी बेसिन इलाके में लगातार बारिश के कारण भी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
(जी.एन.एस)