बदमाशों से शिकायत करना शख्स को महंगा पड़ गया, दर्जनों बदमाश युवक के घर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
मुरैना जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में 12 से 15 बदमाशों ने तालाब तोड़कर फायरिंग की.
मुरैना: मुरैना जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में 12 से 15 बदमाशों ने तालाब तोड़कर फायरिंग की. शिकायतकर्ता शिबू सिकरवार ने जब पुलिस से अवैध शराब बेचने वालों की शिकायत की तो शहर के सुभाष नगर इलाके में 12 से 15 नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर पर हमला कर दिया. चेहरे को कपड़े से ढंककर स्कूटर पर आए हमलावरों ने 10 से 15 मिनट तक पूरे मोहल्ले में उत्पात मचाया। उन्होंने एक घर के गेट पर हॉकी स्टिक से हमला किया, हवाई फायरिंग की और भाग गए. जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत स्टेशन रोड थाने में की |
पुलिस ने 12 से 15 उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर
आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बदमाश हथियारों और लाठियों से फायरिंग कर रहे हैं. इस मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी शराब का कारोबार करते हैं, जिसकी शिकायत मैंने पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था |
इस गिरफ्तारी से नाराज करीब 12-15 नकाबपोश बदमाश
अलग-अलग स्कूटर और बाइक पर सवार होकर आए और घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की और हॉकी स्टिक से घर के गेट को तोड़ने की कोशिश की. बदमाशों द्वारा चलाया गया फायर घर की छत पर मौजूद मेरी मां और बच्चे के पास से गुजर गया, सौभाग्य से गोली किसी को नहीं लगी। पीड़िता ने इसकी शिकायत स्टेशन रोड पुलिस से की है, पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है |