चुनाव से पहले रुठो को मनाने में जुटी कांग्रेस, विशेष तौर पर स्क्रीनिंग कमेटी में इन नेताओं को दी जगह
मप्र कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में ये दिग्गज विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल
भोपाल : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभआ चुनाव होना है। इससे पहले सभी पार्टियां जनता के साथ पार्टी को लोगों को साधने में जुटी हुई है। पार्टियों में इस वक्त रुठों को मनाने का दौर जारी है। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस ने नाराज नेताओं को खिश करने की कोशिश की है। स्क्रीनिंग कमेटी में जगह न मिलने के चलते कई नेता पार्टी से नाराज है।
नाराज नेताओं को स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किया :
जिसे साधने के लिए एमपी कांग्रेस ने विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर नाराज नेताओं को स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किया है। इसमें सुरेश पचौरी, अजय सिंह और अरुण यादव के नाम जोड़े गए है। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस की हुई बैठक से ये नेता नदारद दिखे थे जिसके बाद पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए तीनों नेताओं के विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर कमेटी में जगह दी है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी :
AICC की ओर से जारी की गई लिस्ट से इन नेताओं को बड़ी उम्मीद थी। लेकिन बावजूद इसके तीनों दिग्गजों को कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई। जिससे नाराज नेताओं ने कांग्रेस की बड़ी बैठकों में भी शामिल नहीं हुए जिसके बाद आलाकमन ने मनाने के लिए तीनों विशेष तोर पर आमंत्रित सदस्य की जगह दी है स्क्रीनिंग कमेटी में। हालांकि स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भंवर जीतेंद्र सिंह है उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला वही देंगे।
इन तीनों नेताओं का अपने क्षेत्र में काफी अच्छा प्रभाव है। जनता के बीच इन नेताओं की काफी लोकप्रियता है। ऐसे में इन नेताओं को अनदेखा करना पार्टी की बड़ी भूल मानी जा सकती है। हालांकि अब कमेटी में जगह मिलने के बाद तीनों ही नेता अपनी राय रखेंगे उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर सकेंगे।