माथुर बोले- जब डर लगता है तो फेरबदल होता है, आज घोषणा पत्र-चार्जशीट कमेटी की बैठक लेंगे
छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और अब चुनाव प्रभारी ओम माथुर आज अहम बैठक करने जा रहे हैं.

रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और अब चुनाव प्रभारी ओम माथुर आज अहम बैठक करने जा रहे हैं. ओम माथुर रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में आरोप पत्र और घोषणा पत्र समितियों की बैठक लेंगे. इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया था|
प्रदेश अध्यक्ष बदलने, मंत्रियों के विभागों में फेरबदल को लेकर ओम माथुर ने कहा कि इंतजार करें, अभी और फेरबदल होंगे. जब भय उत्पन्न होता है तो परिवर्तन स्वाभाविक हो जाता है। कांग्रेस को लगने लगा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर गई है. अब यह आगे बढ़ चुका है, जिस प्रकार हमारे कार्यक्रम सफल हो रहे हैं। हम धरातल पर उतर रहे हैं तो यह तय है कि आने वाले दिनों में और बदलाव होंगे |
ओम माथुर ने प्रदेश के नेताओं से एक अभियान पर निर्णय लेने को कहा था. इसके तहत आने वाले दिनों में शराबबंदी, बालू, कोयला, भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर राज्य के हर क्षेत्र में विधानसभावार कांग्रेस के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन किये जायेंगे. इसे लेकर ओम माथुर ने ठेठ राजस्थानी अंदाज में मीडिया से कहा कि बीजेपी सरकार का एक ही मकसद है|
मनसुख मंडाविया आ सकते हैं
भारतीय जनता पार्टी आलाकमान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को राज्य का चुनाव सह प्रभारी बनाया है, ओम माथुर ने कहा कि मंडाविया भी इन बैठकों में शामिल हो सकते हैं. शनिवार या रविवार को केंद्रीय मंत्री भी रायपुर आ सकते हैं। इस बैठक में प्रदेश स्तर से भाग लेंगे |
बैठकों में क्या होगा
ओम माथुर घोषणा पत्र एवं आरोप पत्र समिति की बैठक लेंगे. प्रदेश के किन मुद्दों को घोषणापत्र में शामिल किया जाए, टीम कैसे जनता के बीच जाकर सर्वे करेगी। आरोप पत्र समिति को किस तरह के मामले उठाने चाहिए, आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस को घेरने की रणनीति भी इन बैठकों में तैयार की जाएगी |
मैं कार्यकर्ताओं से एक-एक कर बात करूंगा।
ओम माथुर ने कहा है कि अब वे लगातार छत्तीसगढ़ आएंगे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- मेरा नियमित दौरा होगा, मैं हर वर्ग के बीजेपी कार्यकर्ताओं से डायरेक्टर से बात करूंगा. बैठकें नियमित आधार पर संगठन की प्रक्रियाओं के भाग के रूप में आयोजित की जाएंगी।
नितिन नबीन भी बैठकों में होंगे शामिल
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह-प्रभारी नितिन नबीन शनिवार को दोपहर 3:00 बजे घोषणा पत्र समिति और शाम 4:00 बजे आरोप पत्र समिति की बैठक लेंगे. बैठक में घोषणा पत्र समिति के संयोजक दुर्ग सांसद विजय बघेल, भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक अजय चंद्राकर, आरोप पत्र समिति के संयोजक और समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे |