कांग्रेस ने बृहस्पति सिंह को भेजा कारण बताओ नोटिस, पूर्व विधायक ने चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए शैलजा और सिंहदेव पर लगाए थे गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी ने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाने के आरोप में रामानुजगंज के पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है. रामानुजगंज के पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पार्टी ने बृहस्पति सिंह से तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है |
बृहस्पति सिंह को इस वजह से मिला कारण बताओ नोटिस
शुक्रवार को रायपुर पहुंचे रामानुजगंज के पूर्व कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और निवर्तमान उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से शैलजा को जल्द हटाने की मांग की है |
उन्होंने आरोप लगाया कि शैलजा को प्रभावशाली नेताओं के हाथों बेच दिया गया है
वह किसी हीरोइन की तरह फोटो खिंचवाने में व्यस्त थी. बृहस्पति सिंह ने बीजेपी की जीत का श्रेय टीएस सिंहदेव को देते हुए तंज कसा कि बीजेपी को उन्हें राज्यपाल बनाना चाहिए. बृहस्पति सिंह ने कहा कि टिकट देकर कोई चुनाव नहीं जीतता, जब तक कि उस क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का समर्थन न मिले. कांग्रेस नेताओं का अहंकार चरम पर था। ऐसा लग रहा था कि जिसे वे टिकट देंगे वह चुनाव जरूर जीतेगा |
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान
सिंहदेव खुद मंच से कह रहे थे कि मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं तो फिर कांग्रेस को वोट क्यों मिलेंगे? सम्मेलनों में कांग्रेस नेता कहते रहे कि हमने सभी वादे पूरे किये हैं, जबकि सिंहदेव कहते थे कि हमने सिर्फ 12 वादे पूरे किये हैं |