15 अक्टूबर, नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होगी...!
15 अक्टूबर को जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची, CEC बैठक के बाद PCC चीफ ने कही ये बात
भोपाल : मध्यप्रदेश समेत देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों पूरी ताकत झोक दी है। वहीं लगातार पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। हाल ही में बीजेपी ने अपने उम्मदवारों चौथे लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन अब तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है।
बैठक में लगभग 60 सीटों पर चर्चा हुई :
इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि फिलहाल अभी बैठक खत्म हो गई है। आज की बैठक में लगभग 60 सीटों पर चर्चा हुई है। श्राद्ध पक्ष के बाद पहली सूची जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि 60 उम्मीदवार है जो घोषित हो सकते हैं। 15 अक्टूबर को कांग्रेस एमपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी।
बता दें कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। पहला 7 नवंबर को 20 सीटों पर तो दूसरे चरण में 17 नवंबर को 60 सीटों पर वोटिंग हेागा। मिजोरम में एक चरण में में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
सीएम भूपेश बघेल ने बता दी फिक्स डेट :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को आ सकती है। सीएम भूपेश बघेल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष के बाद 15 अक्टूबर को पहली लिस्ट आ सकती है। राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है।
बीजेपी छत्तीसगढ़ जारी कर चुकी है लिस्ट :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी अभी तक 85 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पांच सीटों के लिए बीजेपी ने अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी। बीजेपी 2003 से 2018 तक छत्तीसगढ़ की सत्ता में रही है।