साजिश हारेगा कांग्रेस जीतेगा; रायपुर दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस की जीत पक्की : महंत रामसुंदर दास
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट की लड़ाई, रायपुर के मेयर एजाज ढेबर ने दक्षिण विधानसभा में महंत रामसुंदर दास की जीत को तय बताया है
रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. दूसरे चरण के मतदान में 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इसमें रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं, जिसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा भी शामिल है. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में मशहूर है।
बीजेपी ने इस सीट से बृजमोहन अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. महान रामसुंदर दास को कांग्रेस से टिकट मिला है. 2 बार विधायक, छत्तीसगढ़ के दूधाधारी मठ के महंत, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 से कांग्रेस प्रत्याशी है. गुरुवार को महंत रामसुंदर दास ने अपनी चुनावी तैयारियों की जानकारी दी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी
इस दौरान रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि आप भी जानते हैं कि किसका दबाव है. समय आने पर इसका खुलासा मीडिया के सामने किया जाएगा।’ अभी चुनाव का समय है और हम चुनावी मूड में हैं. 25 लोगों के समर्थन को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इतने लोगों का समर्थन मिला है. छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी प्रत्याशी को इतने लोगों का समर्थन मिला होगा. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को जीत के काफी करीब बताया।
दक्षिण में इस बार कांग्रेस की जीत तय
25 लोगों ने चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सहयोग करने और पिछले 35 साल से दक्षिण के लोगों को ठगते आ रहे भाजपा प्रत्याशी को सबक सिखाने के उद्देश्य से कांग्रेस प्रत्याशी श्रद्धेय महंत रामसुंदर दास जी की उपस्थिति में कांग्रेस प्रवेश किया और पूरी तन्मयता से कांग्रेस पार्टी को जिताने का संकल्प लिया।इस अवसर पर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे जी भी उपस्थित रहे।
साजिश हारेगा
कांग्रेस जीतेगारायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से निर्दलीय लड़ने वाले 23 प्रत्याशियों (क्रमशः युसूफ अली, गजाला यास्मीन, बिस्मिल्ला बेगम, अब्दुल जफ़र सुन्नी, साजिद परवेज, साबरा बेगम, नाजिया अंजुम, सबीना बेगम खान, शबनम शेख, शाहीन बानो, फहमीदा परवीन, नसरीन जहाँ, नसीम अहमद… pic.twitter.com/MN0kPfjTeB
— Aijaz Dhebar (@AijazDhebar) November 2, 2023