प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत करीब 64 लाख मकानों का निर्माण पूरा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
राजकोट : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत करीब 64 लाख मकानों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 1.23 करोड़ मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है।
पुरी ने राजकोट में पीएमएवाई-यू पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘इनमें से 64 लाख मकानों का निर्माण पहले ही पूरा कर लिया गया है। बाकी के मकान निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।”
(जी.एन.एस)