यमुनानगर में फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
यमुनानगर : यमुनानगर जिले में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। जहां जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज आए है अब जिले में 19 सक्रिय पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि कुल 19 लोगों में तीन लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 16 लोग होम आइसोलेशन में है।
सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना को हल्के में ना लें। जिन लोगों की बूस्टर डोज अथवा दूसरी डोज नहीं लगी है वह अपनी डोज लगवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में 9 लाख 44753 लोग रजिस्टर्ड हुए थे लेकिन अभी तक बूस्टर डोज मात्र 33828 लोगों ने ही लगवाई है। जबकि दूसरी डोज भी अभी कई लोगों ने नहीं लगवाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। वह समय पर लगाएं और आने वाले खतरे से बचें।
(जी.एन.एस)