कोरोना के नए वैरिएंट ने फिर बढ़ा दी सबकी चिंताएं

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : देश में कोरोना के एक नए वैरिएंट ने सबकी चिंताएं फिर बढ़ा दी हैं। कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है। इसका नाम BA.5.1.7 है और यह वायरस काफी तेजी से फैलता है। भारत में BF.7 सब-वैरिएंट के पहले मामले के बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने पता लगाया गया है।
कोरोना के इस नए ओमिक्रॉन BF. 7 वैरिएंट को ‘ओमिक्रोन स्पॉन’ के नाम से भी जाना जाता है। वहीं कुछ दिन पहले भारत में भी ओमिक्रॉन BF.7 का एक केस पाया गया है। BF. 7 का ये मामला गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में पाया गया है। वहीं एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इस वैरिएंट का इंफेक्शन रेट काफी ज्यादा हाई है।
साथ ही इसके लक्षण काफी हल्के हैं जिनसे घबराने वाली कोई बात नहीं है। लेकिन कुछ गंभीर बीमारी वाले लोगों के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है। जैसे कि हार्ट मरीज, किडनी डिजीज और लिवर डिजीज की समस्याओं से जो लोग जूझ रहे हैं उनमें इसके गंभीर लक्षण नजर आ सकते है।
(जी.एन.एस)