पैगंबर पर की गई विवादित टिप्पणियों के कारण देश को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी : उद्धव ठाकरे
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणियों के कारण देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और अरब देशों ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत पर ‘‘माफी मांगने का दबाव डाला।”ठाकरे ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है और रुपया कमजोर होता जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ मस्जिद में शिवलिंग ढूंढने की चिंता है। उन्होंने हाल में कश्मीर में हिंदुओं की लक्षित हत्या की घटनाओं को लेकर केंद्र पर हमला बोला और कहा कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के जरिये महाविकास आघाड़ी गठबंधन के नेताओं को प्रताड़ित करने के बजाय वहां (कश्मीर में) छापेमारी की जानी चाहिए।
(जी.एन.एस)