गृह मंत्री अमित शाह की वजह में देश की सीमाएं सुरक्षित है : कृष्ण पाल गुर्जर

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
होडल : केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की वजह में देश की सीमाएं सुरक्षित है और धारा 370 भी हटाई गई। इसके साथ ही कहा कि राम मंदिर का निर्माण भी उनके ही देखरेख में हुआ। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि वह आमदपुर में उम्मीदवार को कहां से लेकर आए है।
अमित शाह की रैली को सफल बनाने के लिए विधानसभा के लिए केंद्रीय मंत्री ने तीन मंडलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की,जिसमें होडल, हसनपुर,औरंगाबाद मंडलों से आए काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से 27 अक्टूबर को फरीदाबाद के सेक्टर 12 के मैदान में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री की रैली में भारी संख्या में पहुंचने का ऐलान किया। इस मौके पर विधायक जगदीश नायर, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया,मंडल अध्यक्ष प्रेमराज तंवर, वीरपाल दीक्षित, जगबीर चौहान समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(जी.एन.एस)