क्रेन ने महिला को रौंद दिया, गुस्साए ग्रामीणों ने की तोड़फोड़
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गोंडा। करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर हाइड्रा क्रेन वाहन ने एक महिला को रौंद दिया। मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त करने के साथ चालक की पिटाई कर दी। लोग वाहन को जलाने की तैयारी में मगर डायल 112 की पुलिस के पहुँचने से यह नहीं हो सका।पुलिस ने चालक को भीड़ से छुड़ाकर उसे सीएचसी भर्ती कराया।जब वाहन जलाने की जिद पर अड़े लोगों को पुलिस समझाने का प्रयास कर रही थी,उसी बीच ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब एक घण्टे तक जाम लगा रहा।घटना के काफी देर बाद पहुंची कटरा बाजार थाने की फोर्स ने महिला के शव को कब्जे में लेकर तहरीर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। घटना करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर ग्राम निंदुरा जोगिनपुरवा के सामने की है। जहां की रहनेवाली 52 वर्षीय महिला जफरुलनिशा पत्नी सलामुद्दीन को सड़क पार करने के दौरान हाइड्रा क्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में मौजूद कुछ लोग चालक की पिटाई करने लगे तथा वाहन को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।तभी किसी के द्वारा दी गई सूचना पर डायल 112 की टीम जब मौके पर पहुंची तो चालक को छुड़ाने में भीड़ ने उसके साथ भी धक्कामुक्की की। आखिरकार किसी तरह से पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर करनैलगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।बताते हैं कि, चालक को काफी चोटें आई हैं। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगाया जो करीब एक घण्टे तक चलता रहा। पुलिस से झड़प व ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए मौके पर कटरा बाजार थाने की भारी फोर्स बुलाई गई सूचना पाकर भारी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स ने लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे मे करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं घायल हाइड्रा क्रेन चालक का नाम राहुल पुत्र मेवालाल निवासी दुरगोंड़वा थाना परसपुर बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष कटरा बाजार चितवन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। वही हाइड्रा क्रेन को कब्जे में लेकर मृतक महिला के पुत्र अलीमुद्दीन की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही जारी है।
(जी.एन.एस)