CRCS Amit Shah : पीएम मोदी की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था लक्ष्य को हासिल समितियों की बड़ी हिस्सेदारी
अमित शाह बोले- 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में होगा सहकारिता का अहम रोल, सहारा रिफंड पर कही यह बात
नई दिल्ली, CRCS Amit Shah: भारत के 2028 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को हासिल करने में सहकारी समितियों की प्रमुख भूमिका होगी। केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्री अमित शाह ने इन समितियों के विकास पर जोर देने की अपील करते हुए बुधवार को यह बात कही। वह दिल्ली के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) के नए कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। गौरतलब है कि 41,000 वर्ग फीट में फैली इस बिल्डिंग का निर्माण एनबीसीसी ने कराया है।
सहकारी आंदोलन के विकास के लिए पिछले 30 महीनों में 60 बड़ी पहल की हैं
गृह मंत्री शाह ने कहा कि नये कार्यालय का अधिग्रहण 175 करोड़ रुपये में किया गया है. उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन के लिए केंद्र सरकार लगातार विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सहकारी आंदोलन के विकास के लिए पिछले 30 महीनों में 60 बड़ी पहल की हैं।
5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल करने में सहकारी समितियों
शाह ने कहा कि अब हमने तय किया है कि पीएम मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल करने में सहकारी समितियों की बड़ी हिस्सेदारी होनी चाहिए. उन्होंने पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 75 वर्षों में इस क्षेत्र का विकास उस गति से नहीं हुआ, जिस गति से होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र 19वीं सदी से सीधे 21वीं सदी की ओर बढ़ेगा।
सहारा समूह, छोटे निवेशकों को 241 करोड़ रुपये वापस कर दिए गए
इस बीच, सहकारिता मंत्री अमित शाह ने यह भी बताया कि सहारा समूह की कंपनियों से जुड़ी चार सहकारी समितियों में पैसा जमा करने वाले लगभग 2.5 लाख छोटे निवेशकों को 241 करोड़ रुपये वापस कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 1.5 करोड़ निवेशकों ने पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। इनमें से करीब 2.5 लाख निवेशकों को 241 करोड़ रुपये लौटाए जा चुके हैं।