रायपुर में सीआरपीएफ जवानों ने निकाली बाइक रैली, घर-घर तिरंगा फहराने का दिया संदेश
आजादी के अमृत महोत्सव पर घर-घर तिरंगा यात्रा अभियान को सफल बनाने और लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए सीआरपीएफ जवानों ने रायपुर में बाइक से तिरंगा यात्रा निकाली.
रायपुर: आजादी के अमृत महोत्सव पर घर-घर तिरंगा यात्रा अभियान को सफल बनाने और लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए सीआरपीएफ जवानों ने रायपुर में बाइक से तिरंगा यात्रा निकाली. इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में जवानों ने हिस्सा लिया.जवानों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से तिरंगा यात्रा निकाली और लोगों को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत की |
रायपुर सीआरपीएफ जवानों ने रायपुर में बाइक से तिरंगा यात्रा निकाली
रायपुर में सीआरपीएफ की 65वीं बटालियन के जवानों ने बाराडेरा कैंप से बाइक तिरंगा यात्रा निकालकर राजधानीवासियों को एकता का संदेश दिया. जवानों की लिरंगा यात्रा मंदिर हसौद, लाभांडी होते हुए रायपुर के तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव पर समाप्त हुई।लोगों ने जगह-जगह जवानों का स्वागत किया। बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 150 से अधिक जवान और अधिकारी हाथों में तिरंगा लेकर निकले. बता दें कि 14 अगस्त को सीआरपीएफ पिछले तीन साल से तिरंगा यात्रा निकाल रही है.