इस वक्त कश्मीर की खूबसूरत वादियों में एंजॉय कर रही हैं करिश्मा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों किसी फिल्म या शो में तो नहीं आ रहीं, लेकिन इसके बावजूद भी वह अक्सर चर्चा में रहती हैं। करिश्मा सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं, जहां वह अपनी ग्लेमरस तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इस वक्त करिश्मा कश्मीर की खूबसूरत वादियों में एंजॉय करने पहुंची हुई हैं, जहां से वो फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर दिल जीत रही हैं।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कश्मीर की खूबसूरत वादियों में पहुंच करिश्मा खिली-खिली दिख रही हैं। खूबसूरत मौसम, हरे भरे पौधे और पत्थरों के बीच बह रहे पानी के किनारे करिश्मा जबरदस्त पोज दे रही हैं। इस दौरान वह ब्राउन स्वेटर के साथ ब्लैक पेंट में गॉर्जियस लग रही हैं। इस लुक को उन्होंने खुले बालों और हाई एंकल शूज के साथ टीम-अप किया हुआ है।
कैमरे के सामने खिलखिलाते हुए पोज दे रही एक्ट्रेस फैंस का खूब दिल जीत रही हैं। बता दें, करिश्मा तन्ना ने इसी साल 5 फरवरी को बिजनेसमैन वरुण बंगेरा संग शादी रचाई थी। सोशल मीडिया पर कपल की वेडिंग फोटोज खूब वायरल हुई थीं। शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था।
(जी.एन.एस)