बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या हुई 14, 2 की हालत गंभीर

रायपुर

मंगलवार की रात में हुई बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या 14 तक पहुंच गई है, वहीं एम्स में भर्ती घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार की रात को ही सूबे के गृहमंत्री विजय शर्मा घायलों का हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे और बुधवार की सुबह उन्होंने दुर्घटनास्थल पर जाकर वहां का निरीक्षण किया। इसी के साथ दुर्घटना के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए है। मुख्यमंत्री विष्णुदेय साय बुधवार की सुबह एम्स में भर्ती घायलों को देखने के लिए एम्स पहुंचे जहां उन्होंने उनके इलाज के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली और उन्हें बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री साय ने अस्पताल में भर्ती घायलों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं दूसरी ओर कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिवार परिजनों को आर्थिक सहायता देने और एक सदस्य को नौैकरी दिए जाने की घोषणा की।

उल्लेखनीय हैं कि कुम्हारी स्थित केडिया डिस्टलरी में कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी पूरी होने के बाद कंपनी की बस कर्मचारियों को लेकर उन्हें छोडने के लिए निकली थी जिसमें लगभग 40 कर्मचारी सवार थे। बताया जाता है कि जिस मार्ग से यह बस आती और जाती थी वह मार्ग काफी सकरा है, आधा किलोमीटर दूर खपरी रोड से गुजरते बस एक बड़े पत्थर से टकरा गई और मुरूम खदान की गहरी खाई में जा गिरी। बस पूरी तरह से पलटी हो चुकी थी, उसके चक्के ऊपर थे जिससे बचाव कार्य में भी बाधा पहुंची। यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी की जिस बस में कर्मचारियों का आना-जाना था उसकी हालत काफी जर्जर हो चुकी थी लेकिन कंपनी ने इसके बावजूद बस को बदलना उचित नहीं समझा। कंडम बस होने के कारण भी दुर्घटना होने का अंदेशा है। दुर्घटना की भयावता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खाई में गिरी बस को दो क्रेनों की मदद से निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी और घंटों बाद उसे बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में बस चालक सहित 12 लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायलों ने आज सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

दुर्घटना की सूचना गृहमंत्री विजय शर्मा को दुर्ग रेंज के आईजी व कमिश्नर ने फोन पर दी, सूचना मिलते ही श्री शर्मा कार्यक्रम से निकलकर तत्काल एम्स अस्पताल पहुंचे और वहां घायलों के चल रहे इलाज की जानकारी ली और डॉक्टरों को बेहतर चिकित्सा मुहैया करने के निर्देश उन्होंने दिए। इसके बाद बुधवार की सुबह गृहमंत्री शर्मा दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आला अफसर भी साथ में थे। दुर्घटना के कारणों के लिए दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए है और फौरन जांच शुरू भी हो गई है। उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री ने कहा कि कंपनी की ओर से कर्मचारियों व श्रमिकों के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं और कर्मचारियों का बीमा हैं या नहीं ऐसी तमाम बिन्दुओं पर जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी आज एम्स अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा का अवलोकन किया और डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एम्स प्रबंधन से कहा कि घायलों के इलाज के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जाए। इस दौरान उन्होंने घायलों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी।

इस दुर्घटना पर केडिया डिस्टलरी प्रबंधन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक परिवार के परिजनों को 10-10 लाख रुपये के मुआवजा राशि देने तथा परिवार के एक सदस्य को कंपनी में नौकरी दिए जाने की घोषणा की। इसके अलावा घायलों के उपचार में खर्च होने वाली पूरी तरह कंपनी द्वारा वहन किए जाने की घोषणा भी की। इस दुर्घटना में बस चालक की भी मौत हो गई है।
मृतकों में कौशल्या बाई निषाद, राजूराम ठाकुर, त्रिभुवन पांडेय, मनोज धुव्र, मिंकू भाई पटेल, कृष्णा, रामबिहारी यादव, कमलेश धृतलहरे, परमानंद तिवारी, पुष्पा देवी पटेल, शांति बाई देवांगन, सत्य निशा, अमित सिन्हा और ड्राइवर गुरमीत सिंह शामिल है।
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने कुम्हारी थाना अंतर्गत रायपुर-दुर्ग मार्ग पर कल निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोगों की मृत्यु को अत्यंत पीड़ाजनक बताया और गहरा दुख व्यक्त किया. राज्यपाल ने कहा, महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोक-संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें.  साथ ही राज्यपाल ने घायलों के शीध्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वीट कर हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा है कि बस हादसा अत्यंत दुखद है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

चोरों ओर बिखरा का खून
मंगलवार की रात को कुम्हारी खपरी मार्ग में हुई बस दुर्घटना स्थल का मंजर ही दुर्घटना की भयावता का संदेश दे रहा था। चारों ओर खून बिखरा हुआ था और खाने के सामान के साथ टिफिन के डब्बे बिखरे हुए पड़े थे।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button