आज जया भारद्वाज के साथ विवाह के बंधन में बंधेंगे दीपक चाहर

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
आगरा : चोट के कारण हाल में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर रहे भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर आज को अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ विवाह के बंधन में बंधेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा शादी में शिरकत करेंगे। आगरा के वायु विहार में रहने वाले चाहर और जया फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस में फेरे लेंगे। मंगलवार को मेहंदी की रस्म और संगीत समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार 10 बजे हल्दी रस्म और रात नौ बजे विवाह समारोह शुरू होगा।
शादी समारोह में चाहर के परिवार के लोग तथा अन्य करीबी मित्र भी शामिल होंगे। चाहर की रॉयल शादी के लिए शाही दावत का इंतजाम भी किया गया है। खाने में आगरा की स्पेशल चाट के अलावा हाथरस की रबड़ी आदि भी होगी। दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रैंड जया भारद्वाज को शादी के लिए आईपीएल मैच के दौरान प्रपोज किया था। चाहर ने बिल्कुल फिल्मी स्टाईल में मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में गए और जया को घुटने के बल बैठ कर अंगूठी देकर शादी के लिए पूछा। इसके बाद जया ने भी दीपक चाहर को शादी के लिए हां कही दी थी।
दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर ने कहा कि वह काफी समय से अपनी गर्लफ्रैंड जया को प्रपोज करना चाहता था। लेकिन प्लेऑफ चरण के दौरान उन्होंने ऐसा करने की योजना बनाई थी। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कहने पर उन्होंने मैच के तुरंत खत्म होने के बाद जया को प्रपोज किया।दीपक के पिता ने कहा कि यह एक बहुत बढ़िया पल था क्योंकि लगभग 180 देशों ने दोनों की सगाई को लाइव देखा है। दीपक चाहर की होने वाली पत्नी जया भारद्वाज रोडीज और बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट सिद्घार्थ भारद्वाज की बहन हैं। जया भारद्वाज दिल्ली की कॉर्परेट फर्म में काम करती हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को प्राईवेट किया हुआ है। वह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं।
(जी.एन.एस)