दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स ने उपकप्तान नियुक्त किया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : भारत की सबसे अनुभवी हरफनमौला दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स ने पहली 2023 महिला प्रीमियर लीग (डल्ब्लूपीएल) टी-20 क्रिकेट में उपकप्तान नियुक्त किया है।भारत को मात्र पांच रन से हरा कर दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को यूपी वॉरियर्स का पहले ही कप्तान घोषित कर चुकी है। 25 यूपी वॉरियर्स के कोच जॉन लुइस हैं जबकि भारत की अपनी जमाने की बेहतरीन बल्लेबाज रही अंजू जॉन सहायक कोच हैं और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट एशले नॉफकी गेंदबाजी कोच तथा ऑस्ट्रेलिया की चार बार महिला विश्व कप जीतने वाली टीम की सदस्य रही लिजा स्थालेकर टीम की मेंटर होंगी।
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मुंबई में चार से 26 मार्च, 2023 तक खेली जाएगी। इसके सभी 22 मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटील स्टेडियम में खेला जाएगी। यूपी वॉरियर्स की टीम महिला प्रीमियर लीग में अपने अभियान का आगाज 5 मार्च को डीवाई पाटील स्टेडियम में 5 मार्च को गुजरात जायंटस से मैच खेल कर करेगी।
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 2016 में अपने टी-20 क्रिकेट का आगाज किया था। दीप्ति की भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे सीनियर खिलाडिय़ों में से एक है। दीप्ति ने कहा, ‘ मैं खुद उत्तर प्रदेश की हूं और इसीलिए मैं यूपी वॉरियर्स का हिस्सा बनने के साथ इसकी उपकप्तान घोषित किए जाने पर बहुत खुश हूं। हमारी यूपी वारियर्स की टीम में एलिसा हीली जैसी सीनियर क्रिकेटर हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि यूपी वॉरियर्स का डल्ब्यूपीएल मे प्रदर्शन उत्तर प्रदेश की नौजवान महिला क्रिकेटरों के लिए क्रिकेट खेलने की प्रेरणा साबित होगा।’
कैपरी ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी यूपी वारियर्स ने डब्ल्यूपीएल की नीलामी में आगरा की 25 बरस की दीप्ति शर्मा को दो करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा था। दीप्ति के लिए डब्ल्यूपीएल में गुजरात जायंटस, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई के साथ यूपी वॉरियर्स के बीच खासी कड़ी होड़ रही थी लेकिन अंतत: यूपी वॉरियर्स ने उनके लिए सबसे बड़ी बोली लगा अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रही। दीप्ति ने भारत के लिए टी-20 महिला विश्व कप में बतौर ऑफ स्पिनर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह विकेट चटकाए थे। दीप्ति भारत के लिए अब तक 92 अंतर्राष्टï्रीय मैच खेली है और उनके नाम सबसे ज्यादा 102 विकेट हैं। दीप्ति अपनी ऑफ स्पिनर से प्रतिद्वंद्वी टीम की पारी को बिखरेने का साथ ही दो अद्र्बशतक सहित एक हजार के करीब रन भी बना चुकी हैं।
25 बरस की दीप्ति शर्मा यूपी वारियर्स के लिए बेहतरीन स्पिनर तो साबित होंगी वह बल्ले से उपयोगी पारियां खेलने की कूवत तो रखती ही है चुस्त फील्डर भी हैं। दीप्ति भारत से बाहर विदेश में महिला क्रिकेट लीग में वेस्टर्न स्ट्रॉम(सुपर लीग) तथा ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (डल्ब्यूबीबीएल), इंग्लैंड में बर्मिंघम फीनिस्क और लंदन स्पिररिट(दोनों हंर्डड) के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल चुकी हैं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भारत से बाहर विदेश में दीप्ति 30 मैच खेल कर 32 विकेट चटकाने के साथ 394 रन भी बना चुकी है।
यूपी वारियर्स टीम : एलिसा हीली (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा(उपकप्तान), ताहिला मैक्ग्रा, शबनम इस्माइल, अंजली सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, पाशर्वी चोपड़ा।, श्वेता सहरावत, एस.यशश्री, किरण नवगायर, ग्रेस हैरिय, देविका वैद्या, लॉरेन बेन, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख।