दिल्ली नगर निकाय चुनाव : प्रचार के आखिरी दिन देखने को मिली प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त टक्कर
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों का प्रचार आज ठंडा पड़ गया। इस चुनाव के लिए रविवार को मतदान होगा और प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दिल्ली पुलिस प्रशासन इस चुनाव के लिए मुस्तैद है और सात जिलों में 30 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
इस चुनाव के प्रचार के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली पहुंचे। प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता चौथी तारीख का इंतजार कर रही है कि कब हम बीजेपी को वोट देंगे। भाजपा ने दिल्ली निगम में अच्छा काम किया है।
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम किया है। उनके मंत्री जेल में हैं। इसलिए केजरीवाल को चिंता है कि मेरा नाम आएगा।