जेष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगलवार को श्रद्धालुओ ने किए भंडारे के आयोजन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी | को नहि जानत है जग में, कपि संकट मोचन नाम तिहारो । जेष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को जनपद के विभिन्न गांवों व कस्बों में श्रद्धालुओं ने सुबह बजरंगबली के मंदिरों में पहुंचकर धूप दीप मिष्ठान फल फूल के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बजरंगबली की पूजा अर्चना करके सुख समृद्धि की कामना किया वही श्रद्धालुओ ने जगह जगह पर खाने पीने की वस्तुओ के स्टाल लगा करके राहगीरों को जलपान करा करके पुण्य कमाया ।
जेष्ठ मास के तृतीय मंगलवार पर जनपद के धनोखर तालाब मंदिर नागेश्वर नाथ मंदिर मोहारी के ठाकुरद्वारा मंदिर के अतिरिक्त रामनगर हनुमत मंदिर बदोसराय के रामजानकी मन्दिर सिरौलीगौसपुर मरकामऊ सफदरगंज सहादतगंज टिकैतनगर दरियाबाद हैदरगढ़ रामसनेहीघाट फतेहपुर सूरतगंज जैसे तमाम गांवो के हनुमंत मंदिरों में श्रद्धालुओं ने प्रातः काल स्नान करके अंजनी नंदन पवन पुत्र बजरंगबली की धूप दीप मिष्ठान फल फूल के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना करके सुख समृद्धि की कामना किया इसी श्रृंखला में शहरों तथा गांवों में श्रद्धालुओं द्वारा छोला चावल बूंदी हलवा पूड़ी सब्जी आदि विभिन्न खाद्य पदार्थों के स्टाल लगा कर के राह से गुजरने वाले राहगीरों को जलपान करा कर पुण्य कमाया गया ।
हमारे सैदनपुर संवाद सूत्र के अनुसार तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में तीसरे बड़े मंगलवार को श्रद्धालुओं के द्वारा खाने पीने की वस्तुओं के स्टाल लगा कर के लोगों को जलपान कराया गया ।ब्लॉक परिसर सिरौली गौसपुर में खाद्य पदार्थों के स्टाल लगा करके राह से गुजरने वाली लोगों को जलपान कराया गया ।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा दिनेश वर्मा खंड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी अभय कुमार शुक्ला पंचायत सचिव राजेश रावत अशोक यादव मनीष शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे मुलायम सिंह यादव आदि मौजूद रहे
(जी.एन.एस)