क़तर में होने वाले फुटबॉल विश्व कप के बाद सन्यास लेंगे डि मारिया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी एंजल डि मारिया ने कहा कि वह इस साल क़तर में होने वाले फुटबॉल विश्व कप के बाद सन्यास ले लेंगे। डि मारिया ने यहां वेंब्ली में इटली के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच से पहले से कहा कि इस विश्व कप के बाद (संन्यास का) समय हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत से खिलाड़ी हैं जो बेहतर होते जा रहे हैं। धीरे-धीरे वे दिखा देंगे कि वे इस स्तर के लिये तैयार हैं।
34 वर्षीय डि मारिया ने राष्ट्रीय टीम के लिए 121 मैच खेले और 24 गोल किए हैं। उन्होंने पिछली जुलाई में कोपा अमेरिका के फाइनल में अर्जेंटीना के लिए एकलौता गोल किया था जिसकी बदौलत उनकी टीम ने ब्राज़ील को 1-0 से हराकर 28 वर्षों में अपना पहला बड़ा खिताब जीता था। डि मारिया आने वाली गर्मियों में पीएसजी का दामन भी छोड़ देंगे। अभी तक यह निर्धारित नहीं हो पाया है कि वह अपना अगला क्लब फुटबॉल सीज़न किस टीम की ओर से खेलेंगे, लेकिन उन्होंने कहा है कि इतने सालों बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते रहना खुदगर्जी होगी।
(जी.एन.एस)