डिरेल मिशेल ने इंगलैंड के खिलाफ फिर से शतक ठोक दिया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डिरेल मिशेल ने इंगलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में फिर से शतक ठोक दिया है। डिरेल इससे पहले भी दोनों टेस्ट में शतक बना चुके हैं। वह न्यूजीलैंड की ओर से इंगलैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इस सीरीज में भी उनका बल्ला कमाल का चल रहा है। पिछली 4 पारियों में ही वह 469 रन बना चुके हैं।
अगर इंगलैंड में लगातार 3 टेस्ट में शतक लगाने का रिकॉर्ड की बात की जाए तो इसमें भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ सबसे टॉप पर बने हुए हैं। द्रविड़ को इंगलैंड के खिलाफ खेलना हमेशा से रास आता रहा है। उन्होंने पहले 2002 में तो फिर 2011 के दौरे में लगातार तीन टेस्ट में 3 शतक ठोके थे।
31 साल के डिरेल मिशेल इसीके साथ 12 टेस्ट में 885 रन बना चुके हैं। उनके नाम पर 4 शतक दर्ज हो चुके हैं जिसमें 3 इसी सीरीज के दौरान आए हैं। मैच की बात की जाए तो डिरेल मिशेल के शतक की बदौलत दूसरे दिन लंच तक न्यूजीलैंड ने आठ विकेट खोकर 325 रन बना लिए थे। हालांकि न्यूजीलैंड को शुरूआत उम्मीद मुताबिक नहीं मिली थी। लैथम के पहले ओवर में शून्य पर आऊट हो जाने के बाद विल यंग 20 तो कप्तान केन विलियमसन 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। 83 रन पर चार विकेट गिर जाने के बाद डिरेल मिशेल और टॉम ब्लंडन ने पारी को आगे बढ़ाया। ब्लंडल ने 55 रन बनाए तो वहीं, टेलएंडर में टिम साऊदी भी बड़े शॉट लगाते हुए दिखे।
(जी.एन.एस)