Divya Pahuja Murder Case: मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद पुलिस ने सीन को किया रिक्रिएट, रोजना 15 किमी बहा दिव्या का शव
पुलिस की पूछताछ में बलराज ने बताया है कि वह अभिजीत का दोस्त है। अपनी ओर से हत्या किए जाने के बाद वह घबरा गया था। उन्होंने फोन पर सारी जानकारी दी. जिसके बाद उनसे शव को होटल से बाहर कहीं ले जाने को कहा गया दिव्या पाहुजा हत्याकांड
गुरूग्राम, दिव्या पाहुजा हत्याकांड : पुलिस की पूछताछ में बलराज ने बताया है कि वह अभिजीत का दोस्त है. अपनी ओर से हत्या किए जाने के बाद वह घबरा गया था। उन्होंने फोन पर सारी जानकारी दी. जिसके बाद उनसे शव को होटल से बाहर कहीं ले जाने को कहा गया । मामले की जांच कर रही पुलिस टीम पुलिस रिमांड के दूसरे दिन बलराज गिल के साथ पंजाब में उस जगह पहुंची जहां दिव्या की लाश को ठिकाने लगाया गया था, जहां उसने रवि बांगा के साथ मिलकर शव को नहर में फेंक दिया था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह अभिजीत का दोस्त है. अपनी ओर से हत्या किए जाने के बाद वह घबरा गया था। उन्होंने फोन पर सारी जानकारी दी. जिसके बाद उनसे शव को होटल से बाहर कहीं ले जाने को कहा गया. इसके बाद वह रवि बंगा के साथ गुरुग्राम आ गया। अभिजीत की मुलाकात उनसे गुरुग्राम में ओल्ड दिल्ली रोड पर हुई थी।
वहां उन्हें बीएमडब्ल्यू कार दी गई. मुनक नहर पर निशानदेही के बाद पुलिस टीम उसे लेकर पटियाला बस स्टैंड पहुंची। जहां उन्होंने बीएमडब्ल्यू कार पार्क की थी पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस बलराज गिल से यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह फरारी के दौरान कहां शरण ले सकता है. पुलिस सूत्रों का मानना है कि उसे पता है कि रवि कहां गया होगा. उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस भी अपना जाल बिछा रही है. दिव्या हत्याकांड का लिंक जोड़ा जा रहा है. पुलिस टीम ने बलराज गिल को भांखड़ा नहर के मुनक के पास ले जाकर निशानदेही करवाई।