शुरुआती कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजारों में हुई गिरावट
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रूख और मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक द्वारा दरें बढ़ाने के संकेतों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट हुई। इस दौरान सेंसेक्स 530 अंक टूट गया।
शेयर बाजारों में लगातार चार सत्रों से जारी तेजी बुधवार को थम गई और 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 530.36 अंक या 0.88 फीसदी टूटकर 60,040.72 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 150.75 अंक गिरकर 17,919.30 पर था। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 21 कंपनियों के शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई।
(जी.एन.एस)