शीर्ष नेताओं के साथ बैठक में बोले राहुल, 'डरो मत, एकजुट होकर चुनाव लड़ो, फिर जीतेंगे'
सीजी इलेक्शन 2023 के चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में पार्टियां फुल एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नवा रायपुर के मेला मैदान में बैठक के बाद करीब आधे घंटे तक वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की.
रायपुर: सीजी इलेक्शन 2023 के चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में पार्टियां फुल एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नवा रायपुर के मेला मैदान में बैठक के बाद करीब आधे घंटे तक वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने सभी वरिष्ठ नेताओं से साफ कहा कि एकजुट होकर चुनाव लड़ें. नवा रायपुर के मेला मैदान में बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने करीब आधे घंटे तक वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की. इसमें चुनावी रणनीति और मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा हुई |
एकजुटता से लड़ें चुनाव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने सभी वरिष्ठ नेताओं से साफ कहा कि एकजुट होकर चुनाव लड़ें |
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses the #RajivYuvaMitanSammelan in Nava Raipur, Chhattisgarh. https://t.co/KLGS0XKwEZ
— Mumbai Congress Sevadal (@SevadalMB) September 2, 2023
भाजपा के झूठे प्रचार से डरने की जरूरत नहीं है
जनता सरकार के काम से खुश है और एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी. वरिष्ठ नेताओं ने राहुल को टिकट वितरण की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी. पहली सूची में 40 विधायकों के टिकट जारी हो सकते हैं. राहुल गांधी के दिल्ली रवाना होने के बाद प्रदेश चुनाव समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई. चर्चा है कि वरिष्ठ विधायकों, मंत्रियों और उन विधायकों के टिकट को लेकर चर्चा हुई, जिन्हें चुनाव में उतारा जाना है. बताया जा रहा है कि 40 विधायकों की टिकट पहली सूची में जारी हो सकती है।
कांग्रेस की विस्तारित बैठक रविवार को होगी. इसके बाद सोमवार को प्रदेश चुनाव समिति की एक और बैठक हो सकती है. इसके बाद उम्मीदवारों का पैनल स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाएगा।
युवाओं की टीम 75 पार करेगी: दीपक बैज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि देश विभाजन की ओर है, इसे शांत करना होगा। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश को नई दिशा दी है. युवाओं की टोली यहां खड़ी है, विधानसभा चुनाव में युवाओं की फौज कांग्रेस को 75 के पार ले जाएगी।युवाओं को देश को बांटने वालों के खिलाफ लड़ना है। छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान, अस्मिता और संस्कृति का सवाल है। छत्तीसगढ़ में आकर झूठ बोलने वालों को चुनाव में जवाब देना है।
BJP का काम लोगों को बांटने का, हिंसा फैलाने का, नफरत फैलाने का।
हमारा काम लोगों को जोड़ने का, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का।
: छत्तीसगढ़ में श्री @RahulGandhi #RajivYuvaMitanSammelan pic.twitter.com/VlbytLaLuD
— East Champaran Congress Sevadal (@SevadalECMP) September 2, 2023