Trending

Dr Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रोड शो आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीसी के जरिए देश के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का एमजेएस ग्राउंड पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.

भिंड, Dr Mohan Yadav:  मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव पहली बार छह मार्च को शहर में आयोजित सहकारिता सम्मेलन एवं किसान सम्मेलन में शामिल होंगे. सम्मेलन में सीएम सिंगल क्लिक के जरिये 1816 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे. एमजेएस स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किसान कल्याण योजना एवं फसल बीमा योजना (खरीफ वर्ष 2023-24) के अंतर्गत 755 करोड़ रु. वह जिले में 193 करोड़ 35 लाख रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

17वीं बटालियन से एमजेएस स्टेडियम तक मुख्यमंत्री का रोड शो होगा

मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर भिंड आ रहे हैं। विमान बुधवार सुबह 9.15 बजे भोपाल से रवाना होगा और 10 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसके बाद वे सुबह 10.05 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और 10.25 बजे 17वीं बटालियन में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बाद वे खुले वाहन में रोड शो के माध्यम से कोतवाली चौराहे से भिंड की जनता का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम स्थल एमजेएस ग्राउंड पहुंचेंगे।

नवकरणीय ऊर्जा मंत्री ने किया निरीक्षण

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एमजेएस स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंच, दर्शक-दीर्घा, वाहन पार्किंग, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रसाधन की व्यवस्था एवं आवागमन तथा सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधों के संबंध में जानकारी ली और कार्यक्रम को व्यवस्थित और गरिमामय तरीके से संपन्न कराने की समुचित तैयारियां शीघ्र पूर्ण कराने अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर भिंड संजीव श्रीवास्तव, एसपी असित यादव, विधायक भिंड नरेंद्र सिंह कुशवाह, बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया सहित अन्य मौजूद रहे।

इन विकास कार्याें का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों के 18 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इन निर्माण कार्यों की लागत 139 करोड़ 56 लाख रुपये है। जिनमें 99 करोड़ 46 लाख रुपये की जल प्रदाय योजना, 12 करोड़ 80 लाख रुपये की दो संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, 12 करोड़ 62 लाख रुपये का उच्चस्तरीय पुल निर्माण, 4 करोड़ 71 लाख रुपये की जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल योजना सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

साथ ही विभिन्न विभागों के 50 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा

इन कार्यों की लागत 53 करोड़ 79 लाख रुपये है। जिनमें 34 करोड़ 37 लाख से अधिक की जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल योजना, 19 करोड़ 42 लाख की पुनर्घनत्वीकरण योजना जिला जेल भिंड के अंतर्गत जिला जेल, उपजेल भिंड, उपजेल गोहद, उपजेल मेहगांव, उपजेल लहार का शिलान्यास किया जाएगा।

गांधी चौराह से एमजेएस तक नहीं ले जा सकेंगे वाहन

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए बुधवार की सुबह 9.30 बजे से 17वीं बटालियन के गेट क्रमांक एक से इंदिरा गांधी चौराह तक समस्त वाहन केवल दाहिनी ओर लेन का उपयोग कर सकेंगे। दूसरी लाइन सिर्फ वीआइपी के उपयोग के लिए रहेगी। वहीं इंदिरा गांधी से चौराह से एमजेएस मैदान तक वाहन ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंद रहेगा। साथ ही जब तक शहर में मुख्यमंत्री रहेंगे। उस दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

यहां रहेगी वाहन पार्किंग व्यवस्थाथ

-लहार, ऊमरी तरफ से आने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था चरथर रोड पर रहेगी।

-मेहगांव, गोहद, भारौली, अमायन की तरफ आने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था आइटीआइ परिसर में रहेगी।

-फूफ की तरफ से आने वाली बसें चंबल कालोनी परिसर में खड़ी होंगी।

-अटेर की तरफ से आने वाली बसें भवानीपुरा रोड एमजेएस कालेज के पीछे रहेगी।

-17वीं बटालियन पर बनाए गए हैलीपेड पर वीआइपी पार्किंग व्यवस्था रहेगी। गेट नंबर चार से वाहन प्रवेश कर सकेंगे।

-कार्यक्रम स्थल के बायीं ओर नवीन तहसील कार्यालय के बगल में वीआइपी पार्कंग रहेगी।

-सर्किट हाउस के पास चौधरी प्रमोद मैरिज गार्डन एवं भवानीपुरा रोड एमजेएस कालेज के पीछे दोपहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।

-लहार रोड, ग्वालियर रोड व भारौली रोड से आने वाले चार पहिया वाहन पुलिस लाइन परिसर में वाहन खड़े कर सकेंगे।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button