भ्रष्टाचार मामले में फंसे डा. विजय सिंगला ने अब कर लिया हाईकोर्ट का रुख
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : भ्रष्टाचार मामले में फंसे आप मंत्री डा. विजय सिंगला ने अब हाईकोर्ट का रुख कर लिया है। बताया जा रहा है कि विजय सिंगला ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। बता दें कि मानसा से ‘आप ’ विधायक और पूर्व सेहत मंत्री डा. विजय सिंगला का मोहाली कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में बढ़ौतरी करते हुए रिमांड 24 जून तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले अदालत ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। गौरतलब है कि डा. सिंगला को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बर्खास्त कर दिया था। सी.एम. मान ने दावा किया था कि सिंगला सेहत विभाग के हर काम के लिए 1 प्रतिशत कमिशन मांग रहे हैं, जिसकी उनके पास रिकार्डिंग है। मंत्री ने खुद इस बात को स्वीकार कर लिया था। इसके बाद मंत्री और उसके ओ.एस.डी. भांजे पर भ्रष्टाचार विरोधी एक्ट का पर्चा दर्ज किया गया था।
(जी.एन.एस)