भारतीय सशस्त्र बलों के गौरव हैं डीएस मजीठिया : राज्यपाल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नैनीताल : स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) डीएस मजीठिया व सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के सदस्य जस्टिस उमेश चंद्र श्रीवास्तव व प्रशासनिक सदस्य वाइस एडमिरल अभय रघुनाथ कारवे ने उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से अलग-अलग मुलाकात की। इस दौरान महामहिम राज्यपाल ने कहा कि मजीठिया भारतीय सशस्त्र बलों के गौरव हैं। मजीठिया के अंदर एक सच्चे सैनिक की जिजीविषा और मूल्य हैं। गोल्फ के प्रति भी मजीठिया का बेहद जुनून रहा और वे शानदार गोल्फर रहे हैं।
इस मुलाकात को प्रेरणादायी और सकारात्मक बताया। राज्यपाल की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी सुपुत्री किरण संधु भी रही। वहीं मुलाकात के दौरान न्यायाधिकरण के दोनों सदस्यों की ओर से उन्हें न्यायाधिकरण के कार्यकलापों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि न्यायाधिकरण की ओर से 6 हजार लंबित केसों का निपटारा कर दिया गया है। वर्तमान में लंबित केसों की संख्या 1400 रह गई है।
इस दौरान राज्यपाल ने उन्हें पूर्व सैनिकों के अधिकारों व हकों की जानकारी देने के लिए जिलों में जन जागरूकता शिविर आयोजित करने को कहा गया। इस दौरान न्यायाधिकरण के सदस्यों की ओर से नैनीताल स्थित सर्किट बेंच हेतु स्थान एवं भवन उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर राज्यपाल महोदय ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान न्यायाधिकरण के रजिस्ट्रार दुष्यंत दत्त भी उपस्थित थे।
(जी.एन.एस)