महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विवेकानंद पुस्तकालय विस्तारण भवन का उद्घाटन करेंगे मनोहर लाल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रोहतक : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज रोहतक दौरा है। वह रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रुप में शिरकत करेंगे। इसके बाद महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में विवेकानंद पुस्तकालय विस्तारण भवन का उद्घाटन करेंगे।
इस भवन के निर्माण पर 850 लाख रुपए अनुमानित लागत आई है। भवन पूर्ण रूप से वातानुकूलित है और लैपटॉप व मोबाइल चार्जिंग सुविधा है। भवन में सीसीटीवी सिस्टम भी स्थापित किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल विश्वविद्यालय परिसर में ही दयानंद सेंटर फॉर वेदिक एंड योगिक स्टडीज की आधारशिला भी रखेंगे।
इसके निर्माण पर 660 लाख रुपए की अनुमानित लागत आएगी। सीएम खट्टर यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज की भी आधारशिला रखेंगे। इसके निर्माण पर 950 लाख रुपए की अनुमानित लागत आएगी।
(जी.एन.एस)