जयपुर में डंपर का कहर: टक्कर के बाद 5 वाहन हुए प्रभावित, 10 मौतें, 50 घायल

जयपुर
राजस्थान के जयपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. जहां डंपर ने एक कार को टक्कर मारने के बाद 4 अन्य गाड़ियों को टक्कर मार दी. जिससे 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 40 के करीब लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कई अन्य के कार के नीचे दबे होने की आशंका है. बताया जाता है कि यह हादसा हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड पर हुई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर के सामने जो आया उसको रौंदते चला गया. जिससे करीब 50 लोग कुचल गए. ड्राइवर शराब पिए हुआ था. पहली कार को टक्कर मारने के बाद वह रुका भी नहीं और 4 अन्य गाड़ियों में टक्कर मार दिया. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि डंपर चालक एक से 5 किलोमीटर तक जो मिला, उसे कुचलता चला गया.
यह हादसा हरमाड़ा के लोहा मंडी क्षेत्र में दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की ओर से रोड नंबर 14 हाईवे पर चढ़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान अचानक डंपर का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर दौड़ पड़ा। ओवर स्पीड में दौड़ते हुए डंपर ने रास्ते में आई कार, बाइक और ऑटो रिक्शा समेत करीब 10 गाड़ियों को टक्कर मार दी। कुछ वाहन तो इतनी बुरी तरह पिचक गए कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया।
हादसे के बाद का दृश्य दिल दहला देने वाला था। सड़क पर चारों ओर खून फैला हुआ था, वाहन क्षत-विक्षत पड़े थे और शव बिखरे हुए नजर आ रहे थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। कई बाइक सवार डंपर के नीचे दब गए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कांवटिया अस्पताल भेजा गया। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
हरमाड़ा थाना पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हादसा डंपर का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। ड्राइवर ने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन स्पीड ज्यादा होने के कारण उसने नियंत्रण खो दिया और डंपर लगातार कई वाहनों से टकराता चला गया। फिलहाल चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने डंपर को भी मौके से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि यातायात सामान्य हो सके।
हादसे के कारण रोड नंबर 14 और आसपास के इलाकों में लंबा जाम लग गया। पुलिस ने तुरंत यातायात डायवर्ट कर वाहनों को अन्य मार्गों से निकालना शुरू किया। वहीं, मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे राहत कार्यों में भी दिक्कतें आईं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लोहा मंडी इलाके में भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जबकि सड़कें संकरी हैं। ऐसे में ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के इंतजामों की कमी के चलते आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि अगर प्रशासन ने समय रहते कदम उठाए होते, तो शायद यह त्रासदी टल सकती थी।



