समाज में पहले आपस में बहुत विवाद था लेकिन अब प्रेम और भाईचारा है : नीतीश कुमार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समाज में पहले आपस में बहुत विवाद था लेकिन अब प्रेम और भाईचारा है, जिसे हर हाल में कायम रखा जाना चाहिए। नीतीश कुमार ने नालंदा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के भ्रमण के दौरान अपने पुराने साथियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘समाज में पहले तो आपस में बहुत विवाद होता था लेकिन अब ऐसा देखने को नहीं मिलता है। जब से आपलोगों ने मुझे सेवा का अवसर दिया, आप लोगों की सेवा कर रहे हैं।
आप सब लोगों से आग्रह है कि आपस में प्रेम और भाईचारे का भाव रखिएगा। नई पीढ़ी के लोगों को भी यही सिखाइयेगा कि आपस में प्रेम और भाईचारे का भाव होना चाहिए। आपस में मिल जुलकर रहना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। यही हमारा आप सबसे निवेदन है। इस चीज को सब दिन के लिए याद रखिएगा।’ मुख्यमंत्री ने अपने पुराने सहयोगियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब लोगों से मिलने का मन बनाया था, इसलिए वह उनके बीच आए हैं। इससे पहले भी वह यहां आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों का हमेशा से सहयोग मिलता रहा है, उसको वह जीवन भर भूल नहीं सकते हैं।
(जी.एन.एस)