Earthquake In Japan: नए साल के पहले दिन जापान में आया भूकंप, इन जगहों पर हो सकती है भारी तबाही, सुनामी को लेकर अलर्ट जारी
जिस प्रकार मौसम में परिवर्तन होते रहते हैं जिसके कारण बाढ़, चक्रवात, भूकंप जैसी स्थितियाँ उत्पन्न होती हैं जो लोगों के जीवन को काफी हद तक नष्ट कर देती हैं। इसी तरह जापान के उत्तर मध्य क्षेत्र में भी भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
जापान: जिस तरह मौसम में बदलाव होते रहते हैं उसी तरह प्रकृति में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। जिसके कारण बाढ़, चक्रवात, भूकंप जैसी स्थितियाँ उत्पन्न होती हैं जो लोगों के जीवन को काफी हद तक नष्ट कर देती हैं। इसी तरह जापान के उत्तर मध्य क्षेत्र में भी भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता 7.4 मापी गई है. जिसके बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाता और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है। आपको बता दें कि नोटो पेनिनसुला 1.2 मीटर तक ऊंची लहरें उठ रही हैं. जिससे बड़ी सुनामी आने की आशंका है |
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
40 सेंटीमीटर की लहरें निगाटा के साडो द्वीप तक पहुंच गई हैं. इस सुनामी से यामागाटा और ह्योगो प्रान्त के कई हिस्सों के भी प्रभावित होने की आशंका है। भूकंप का केंद्र इशिकावा प्रान्त में अनामिज़ु से लगभग 42 किलोमीटर उत्तर पूर्व और 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप शाम करीब 4:10 बजे महसूस किया गया |
कंसाई इलेक्ट्रिक पावर के प्रवक्ता ने कहा कि तेज भूकंप के बाद प्लांट में कोई अनियमितता नहीं देखी गई
लेकिन आमतौर पर तेज झटके के कारण इन प्लांटों में विस्फोट और केमिकल रिसाव का खतरा बढ़ जाता है. जिसके बाद अब इस पर विशेष नजर रखी जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी 11 मार्च 2011 को उत्तर-पूर्वी जापान में बड़ा भूकंप और सुनामी आई थी. जिसके कारण कई शहर नष्ट हो गए और साथ ही परमाणु विस्फोट भी शुरू हो गए। जिसमें करीब 18 हजार लोग मारे गए थे |