सेना की जमीन के सौदागरों पर ईडी की पश्चिम बंगाल और बिहार के कई ठिकानों पर छापेमारी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रांची : झारखंड में रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री का ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी की अलग-अलग टीम ने इस मामले में व्यवसायी विष्णु अग्रवाल और अमित अग्रवाल समेत अन्य कारोबारियों के रांची स्थित ठिकाने के अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार के कई ठिकानों पर छापेमारी की।
ईडी ने गिरफ्तार कारोबारी अमित अग्रवाल से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर ये छापेमारी शुरू की है। बताया गया है कि पर्याप्त कागजात हाथ लगने के बाद शुक्रवार की सुबह 3 बजे से ही ईडी की टीम छापेमारी पर निकल पड़ी। सेना की जमीन के मामले में रांची में कुछ अधिकारियों के ठिकाने पर भी छापेमारी चल रही है।
ईडी को गिरफ्तार कारोबारी अमित अग्रवाल ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है। अमित अग्रवाल से ईडी को पूछताछ में बड़े नेताओं और नौकरशाहों के काले धन को सफेद बनाने से जुड़ी कई जानकारियां मिली है। छानबीन में यह बात सामने आई है कि इन नेताओं और अधिकारियों ने जमीन की खरीद-बिक्री में भी निवेश किया है। रांची में सेना की कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री फर्जी दस्तावेज पर हुई।
(जी.एन.एस)