अक़ीदत के साथ मस्जिदों मे अदा हुई ईद उल अज़हा की नमाज़-राहे खुदा मे क़ुरबान हुए बकरे और दुम्बे

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज | ईदगाह सहित सभी छोटी बड़ी मस्जिदों मे अक़ीदत के साथ ईद उल अज़हा की विशेष नमाज़ सुबहा 7 बजे से लेकर 10:30 बजे तक तय समय पर शान्ति और सदभाव के साथ अदा हुई।सभी ने एक दूसरे से गले लग कर ईद उल अज़हा की मुबारकबाद पेश की। हज़रत इब्राहीम और हज़रत इसमाईल की सुन्नत पर अमल करते हुए घरों मे जहाँ बकरों ,भेड़ो व दुम्बे को राहे खुदा मे क़ुरबान किया।वहीं बड़े जानवरों की क़ुरबानी निर्रधारित जगहों पर की गई।क़ुरबानी के गोश्त का हिस्सा लगा कर जहाँ गरीबों मिस्कीनो और ज़रुरतमंदों मे तक़सीम किया गया वहीं कुछ हिस्सों को पास पड़ोस व रिश्तेदारों के घरों मे भी पहुँचाए गए।चौक जामा मस्जिद मे दो बार जमात का इन्तेज़ाम किया गया ताकि सड़कों पर नमाज़ न हो और.सभी नमाज़ अदा कर सकें।वहीं चक शिया जामा मस्जिद मे इमाम ए जुमा वल जमात सय्यद हसन रज़ा ज़ैदी तो शाह वसीउल्ला मस्जिद मे मौलाना अहमद मकीन की क़यादत मे हज़ारों लोगों ने सजदा ए माबूद मे सर झुकाया।दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद मे मौलाना शमशेर आज़म की इमामत मे नमाज़ अदा की गई।
(जी.एन.एस)