गंगोत्री में भागीरथी नदी में नहाने के दौरान बह गए मध्यप्रदेश निवासी बुजुर्ग
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
उत्तरकाशी : उत्तराखंड स्थित गंगोत्री में भागीरथी नदी में नहाने के दौरान मध्यप्रदेश निवासी 60 साल के एक बुजुर्ग शानिवार को पानी के तेज बहाव के साथ बह गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया, ‘‘बालकृष्ण नामक बुजुर्ग भागीरथी नदी में नहा रहे थे। इस दौरान उनके भाई और उनकी बहन भी मौजूद थीं। नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में वह बह गए।” उन्होंने बताया कि उनकी तलाश के लिए एक तलाशी अभियान चलाया गया।
वहीं पटवाल ने कहा कि परिवार यमुनोत्री से गंगोत्री आया था और इसी दौरान यह दुखद हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु के बारे में कहा जा रहा है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। इस सबीच गंगोत्री मंदिर के पुजारी रविंद्र सेमवाल ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नदी के दोनों तरफ घाट बनाने की मांग की है।
(जी.एन.एस)