बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए दो जून को जारी की जाएगी चुनाव अधिसूचना

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार विधान परिषद के द्विवार्षक चुनाव में विधानसभा के सदस्यों द्वारा चुने वाली 7 सीटों के लिए चुनाव अधिसूचना दो जून को जारी की जाएगी और मतदान 20 जून को कराए जाएंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन चुनावों के लिए नामांकन नौ जून तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे और नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून होगी। मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी। चुनाव प्रक्रिया 22 जून तक पूरी कर ली जीएगी।
(जी.एन.एस)