ईमेल से दिल्ली स्थित विद्यालय में बम रखे होने का दावा, गहन तलाशी, कुछ नहीं मिला

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली में स्थित एक प्रतिष्ठित प्राथमिक विद्यालय को मिले एक ईमेल में उसके परिसर में बम रखे होने का दावा किया गया था। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूल परिसर को खाली करवाकर उसकी गहन तलाशी ली, हालांकि वहां कुछ नहीं मिला।
दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि सादिक नगर में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के आधिकारिक ईमेल पर आए ईमेल में स्कूल परिसर में बम रखे होने की बात कही गई थी। चौधरी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और बम निष्क्रिय करने वाला दस्ता, खोजी कुत्तों का दस्ता और डिफेंस कालोनी थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
(जी.एन.एस)