खिताबी दौड़ से बाहर होने के बाद भी बचे हुए मैचों दमदार प्रदर्शन करना चाहती है MI
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम को लगातार दो जीत में सहयोग देने वाले पांच बार के चैम्पियन मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स ने कहा कि खिताबी दौड़ से बाहर होने के बाद भी उनकी टीम टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैचों दमदार प्रदर्शन करना चाहती है। मुंबई की टीम आठ हार और दो जीत के साथ तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।
सैम्स ने कहा, ‘जाहिर है, हम प्लेऑफ में जगह नहीं बनाने जा रहे हैं। हम टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैचों को ऐसे खेलना चाहते हैं जैसे ‘मिनी आईपीएल’ के लिए खेल रहे हों।’ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर सैम्स ने कहा, ‘आखिरी छह में से हम दो मैच खेल चुके हैं। इस साल अब हम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हैं लेकिन हम अगले साल की तैयारी कर सकते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हम इस बात से प्रेरणा मिल रही है कि हम बाकी बचे हुए मैचों को जीतना चाहते हैं। हम आईपीएल को सकारात्मक तरीके से खत्म करना चाहते हैं। हम अपनी टीम को एक बेहतरीन टीम के रूप में देखते हैं, और हम आने वाले दिनों में वास्तव में इसे साबित करना चाहते हैं।’
(जी.एन.एस)