क्रिकेटखेल समाचारगुजरातमुख्य समाचार
Trending

काफी देर तक पकड़कर रखने के बाद भी निकले रोहित के आंसू, सिराज भी फूट-फूटकर रोए; देखिए ये रुला देने वाला वीडियो

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच हारने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फूट-फूटकर रो पड़े, वहीं रोहित शर्मा भी ज्यादा देर तक अपने आंसू नहीं रोक पाए.

अहमदाबाद: जैसे ही ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का विजयी सफर पूरा किया, पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान की ओर दौड़ पड़ी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी आतिशबाजी शुरू हो गई. एक तरफ ये जश्न का माहौल अभी शुरू ही हुआ था तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे चेहरों की तस्वीरें सामने आने लगीं जो शायद कई सालों तक भारतीय फैन्स को परेशान करती रहेंगी.

ये तस्वीरें भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों की थीं

जिनमें हताश और निराश भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पूरी तरह से लटके हुए थे.कुछ खिलाड़ी मैदान पर बैठ गये, कुछ आसमान की ओर देखने लगे, कुछ ने टोपी से अपना मुँह छिपा लिया। इन सबके बीच दो तस्वीरों ने सबका ध्यान खींचा. ये तस्वीरें कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की थीं.

मैक्सवेल ने जैसे ही अपने रन पूरे किये तो रोहित शर्मा पवेलियन की ओर मुड़ गये

उनकी गति धीमी थी और वह चुपचाप ड्रेसिंग रूम की ओर चल दिये. कुछ देर तक तो वह धीरे-धीरे आगे बढ़ा लेकिन फिर उसके चेहरे के भाव तेजी से बदलने लगे। पहले तो उसका चेहरा लाल हो गया और फिर रोने लगा. वह अपने आँसुओं को रोकने की कोशिश करने लगा लेकिन आख़िर वह अपने आँसुओं को कब तक रोक पाता, वे बह निकले। मैदान से बाहर निकलते वक्त रोते हुए रोहित की ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गई.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तो पिच पर ही फूट-फूट कर रोने लग गए थे. उनके आंसू थे कि रूकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. साथी खिलाड़ियों ने उन्हें ढाढस बंधाया. जसप्रीत बुमराह उन्हें आंसू न बहाने का कहते हुए नजर आए.

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने सभी 10 मैच एकतरफा अंदाज में जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन आखिरी चरण में उन्हें एकतरफा हार मिली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

 

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)
Back to top button