कामयाबी भले ही न मिले, कोशिश जारी रहने दें

अजय जैन ‘विकल्प’
जीवन भले ही सुख-दुःख से भरा हो मगर जीवन मिला है तो जीना पड़ेगा ही। अब यह हम पर निर्भर है कि जीवन को खुशियों की बहारों से कैसे महकाएं? आइए करें जिंदगी में कुछ ऐसा ही परिवर्तन:-
अगर जिंदगी सीधी-सीधी चल रही है और सब कुछ सामान्य सा चल रहा है तो यह ठीक है ंपर भला संघर्षों एवं चुनौतियों के बिना जिंदगी भी कहीं मजेदार है क्या? ऐसे रहने की अपेक्षा मजा उठाने तथा ऊंचा उठने के लिए एक-दो छलांगें भी मारिए। रिस्क लेंगे तो कुछ नया मजा भी आएगा। निःसंदेह इससे सीधी चलती जीवनशैली को एक नई उड़ान भी मिलेगी और नए रंग भी बिखरेंगे।
आपके बारे में कोई क्या सोचता है, यह पता रखना चाहिए मगर किसी को आपके विचार तथा काम को लेकर अगर गलतफहमी है तो इसकी फिक्र में ज्यादा घुलें नहीं बल्कि अपनी जिम्मेदारी पर विश्वास से जुटे रहें। आप अपने चुने हुए सही मार्ग पर चलें। दूसरों के लिए आपका नजरिया जरूर बदलेगा।
आप अच्छे से जिंदगी बिता रहे हैं मगर फिर भी दिल में कहीं-न-कहीं किसी अधूरेपन का कभी-कभी आभास होता है यानी कमियां चिंतित करती हैं मगर इनके बारे में ज्यादा सोचकर परेशानी मोल न लें क्योंकि यह सोचने में ही सारी सकारात्मक शक्ति लगा दी तो भला फिर कमी को समाप्त कैसे कर पाएंगे। जो चल रहा है, चलने दें और सब्र के साथ अपनी ऊर्जा को एकत्रित करते जाएं। आप पाएंगे कि अभावों में कमी हो रही है।
जीवन के उतार-चढ़ाव भी अभिनय से कम नहीं हैं। इस जिंदगी में हर-एक को अपने हिस्से की भूमिका कैसे भी हो, निभानी ही पड़ती है। इस बात पर ध्यान न दें कि जीवन में काम बड़ा है या छोटा, मुश्किल है या सरल बल्कि पूरे धैर्य, खुशी एवं मेहनत से उसे निभाने के लिए जुट जाएं। यदि ईमानदारी से परिश्रम करेंगे तो आप देखेंगे कि आपकी छोटी-सी भूमिका भी सबके सामने आपकी योग्यता और कुशलता को सिद्ध कर रही है। स्वयं पर भरपूर यकीन आपकी प्रशंसा अवश्य कराएगा।
कोई चलते-चलते गिर जाता है तो कोई लगातार चलता रहता है। इसके पीछे वजह है-’मंजिल पर नजर।‘ यह मानना ही होगा कि जिंदगी एक उपहार है तो एक खेल भी। इस बात पर ध्यान रखें कि किस तरह एक खिलाड़ी कदम-कदम पर खतरों का मुकाबला करता है।
इसमें कभी सफलता मिलती है तो कभी खतरा होने पर थमना भी पड़ता है किंतु इतना होने पर भी खेल कभी रूकता नहीं है। इसका अर्थ यही है कि मुश्किल दशा में लक्ष्य पर ही निगाह रखें। कामयाबी भले ही न मिले, कोशिश जारी रहने दें। मेहनत का फल देर से गले ही मिले पर आगे बढ़ने का मौका जरूर मिलेगा।