ग्वालियर व्यापार मेले में दिखाई देगी हर लग्जरी कार, छूट का फायदा लेने प्री-बुकिंग शुरू
आटोमोबाइल कंपनियां टैक्स का लाभ उठाने की कर रही तैयारी
ग्वालियर : ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। ऐसे में मेले का आटोमोबाइल सेक्टर में हर लग्जरी कार दिखाई देगी। आटोमोबाइल कंपनियां टेक्स का लाभ उठाने के लिए तैयारी कर रही हैं। जिन कंपनियों के डीलर ग्वालियर में हैं उन्होंने कार बिक्री के लिए प्लान तैयार कर लिया है। महेन्द्रा ने 1500 से 2000 कार बिक्री का प्लान बना रखा है। इसी तरह अन्य आटोमोबाइल कंपनियों ने भी अपने-अपने लक्ष्य निर्धारित कर उनको पूरा करने का खाका खींच रखा है।
हुंडई की ग्वालियर में 12 रेंज में कार उपलब्ध हैं। इनमें क्रेटा, वेन्यु सहित अन्य कारों की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। अब तक 20 कार बुक कराई जा चुकी हैं। नई रेंज में एस्टर आई है। यह पेट्रोल व सीएनसी है। वहीं महेन्द्रा की 9 रेंज उपलब्ध हैं। इनमें थार, स्कार्पियो, क्लासिक, न्यू स्कार्पियो, बोलेरो, एसयूवी के साथ इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। अब तक करीब 600 से 700 कार बुक हो चुकी हैं। इसी तरह दोपहिया वाहनों की बुकिंग भी चल रही है।
ग्राहक को वेटिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा
ऐसी कई कार हैं जिनको आटाेमोबाइल कंपनियां समय पर नहीं भेज पा रही हैं। ऐसे में ग्राहक को वेटिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय डीलरों का कहना है कि कंपनियों से चर्चा कर आवंटन को जल्द स्वीकृत कराने की कोशिश की जा रही है।
थार 4*2 पर डेढ़ साल की वेटिंग चल रही है। क्लासिक की बुकिंग बंद है। ऐसे में डीलर चितिंत है क्योंकि उनके पास मेले में मिलने वाली छूट के कारण बुकिंग आ रही हैं और वह ग्राहक को जवाब नहीं दे पा रहे हैं। कंपनियों ने डीलरों से कहा है कि वेटिंग को प्राथमिकता से खत्म किया जाएगा।